राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर कलेक्टर से गो तस्करी, मांस की बिक्री के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग - cow smuggling in ajmer

अजमेर कलेक्टर से गो तस्करी और मांस बेचने के मामले में जवाजा सरपंच संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. बलाड़ गांव के पास अवैध रूप से गो तस्करी और मांस बेचने का आरोप लगाया जा रहा है.

cow smuggling,  cow smuggling in ajmer
गौ तस्करी, मास की बिक्री के मामले में कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग

By

Published : Aug 25, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 8:47 PM IST

अजमेर.जिले में गो तस्करी और मांस बेचने के मामले में जवाजा सरपंच संघ ने जिला कलक्टर से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. जवाजा सरपंच संघ के अध्यक्ष पद्मसिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के सरपंच जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. सरपंचों का आरोप था कि क्षेत्र में अवैध रूप से गो तस्करी हो रही है.

जवाजा सरपंच संघ के बैनर तले सौंपा गया ज्ञापन

सरपंच संघ के अध्यक्ष पदम सिंह ने बताया कि बलाड़ गांव के समीप सड़क के किनारे गो तस्करी और मृत पशुओं के मांस की बिक्री की शिकायत बलाड़ सरपंच सीमा चौधरी को मिली थी. जिसके बाद सरपंच पति जसवंत बाना सहित आस-पास की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मौके पर जाकर देखा और स्थानीय प्रशासन को भी मामले की सूचना दी. तहसीलदार, एसडीएम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें:नागौर : आर्थिक तंगी से परेशान विवाहिता ने अपने 3 बच्चों के साथ पिया कीटनाशक, 3 की मौत

उन्होंने बताया कि मौके पर मृत पशुओं के मांस के टुकड़े बेचने के लिए रखे हुए थे. उसको लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में ये मांस भेजा जाएगा. लेकिन ग्रामीणों को संदेह है कि यहां अवैध रूप से मांस बेचा जा रहा है. बलाड़ गांव के सरपंच पति जसवंत बाना ने बताया कि मृत पशुओं के मास की बिक्री और गो तस्करी के लिए सरकारी भूमि का उपयोग किया जा रहा है. जिसके बाद सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल जवाजा सरपंच संघ के बैनर तले मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिला और उन्हें मामले की जानकारी दी.

Last Updated : Aug 25, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details