राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में Corona का लगातार बढ़ रहा प्रकोप, अगस्त में बढ़ा सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा

अजमेर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को शाम 6 बजे तक 75 मरीज सामने आए हैं. जबकि 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. कोरोना के प्रकोप के बीच अब मौसमी बीमारियां भी शुरू हो गई है, इससे ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है.

अजमेर समाचार, ajmer news
अगस्त महीने में बढ़ा मौतों का आंकड़ा

By

Published : Aug 31, 2020, 9:46 PM IST

अजमेर.जिले में कोरोना का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. जिले में अब तक 4 हजार 736 मरीज सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कुछ राहत की बात यह कि अजमेर में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 78.93 में है. अभी तक 3 हजार 679 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. लेकिन मृत्यु दर के आंकड़ों को देखा जाए तो 2.47 फीसदी है, जो चिंता जनक है. अभी तक 116 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

अगस्त महीने में बढ़ा मौतों का आंकड़ा

बता दें कि अगस्त महीने में कोरोना से सर्वाधिक 62 मौतें हुई है. वहीं, इस महीने में रिकॉर्ड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अगस्त महीने में दो हजार 899 पॉजिटिव मरीज मिले है. अजमेर जिले में अब तक 95 हजार 668 लोगों की कोरोना जांच हुई है. फिलहाल, जिले में 951 एक्टिव मरीज है. कोरोना के आंकड़े बता रहे हैं कि लोग कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही बरत रहे है.

पढ़ें-अजमेर: ANM संविदाकर्मियों ने मानदेय को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ अब मौसमी बीमारियों से निपटने की चुनौती भी विभाग के पास है. सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सर्दी, जुखाम के मरीजों को गंभीरता से ले.

उन्होंने बताया कि मौसम में आए बदलाव की वजह से कई लोग सर्दी खांसी जुकाम बुखार के शिकार हो रहे हैं. साथ ही मलेरिया और डेंगू की बीमारी भी अब बढ़ेगी. डॉ. सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोग मास्क जरूर लगाएं, इसमें लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details