अजमेर.जिले में कोरोना का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. जिले में अब तक 4 हजार 736 मरीज सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कुछ राहत की बात यह कि अजमेर में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 78.93 में है. अभी तक 3 हजार 679 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. लेकिन मृत्यु दर के आंकड़ों को देखा जाए तो 2.47 फीसदी है, जो चिंता जनक है. अभी तक 116 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
बता दें कि अगस्त महीने में कोरोना से सर्वाधिक 62 मौतें हुई है. वहीं, इस महीने में रिकॉर्ड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अगस्त महीने में दो हजार 899 पॉजिटिव मरीज मिले है. अजमेर जिले में अब तक 95 हजार 668 लोगों की कोरोना जांच हुई है. फिलहाल, जिले में 951 एक्टिव मरीज है. कोरोना के आंकड़े बता रहे हैं कि लोग कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही बरत रहे है.