अजमेर. शहर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित सोमलपुर गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ मिला है. जहां मामले में परिजन ने एक महिला के विरुद्ध हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोमलपुर निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि उसका बड़ा भाई आमिर खान पिछले दो-तीन सालों से गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंधों में रह रहा था. वह ज्यादातर समय उस महिला के घर में ही रहता था. रविवार रात उस महिला का फोन उनके पास आया और कहा कि उसके भाई ने फांसी लगा ली है, जब वह मौके पर पहुंचे तो भाई की लाश नीचे पड़ी हुई थी और रस्सी पांव में पड़ी थी. जब भाई को जिलाल अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सद्दाम ने कहा कि उन्हें अंदेशा है महिला ने ही उसके भाई आमीन को मौत के घाट उतारा है.
पढ़ें-CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी 8 फरवरी से जा सकेंगे स्कूल