अजमेर. जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में खड़ी लगेज ट्रेन के कोच में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर जाकर एफएसएल से जांच करवाई और मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जीआरपी थाना अधिकारी सुशीला बिश्नोई ने बताया कि सूचना मिली कि यार्ड में खड़ी लगेज ट्रेन के कोच में एक युवक का शव पड़ा है. जब मौके पर पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त उसके परिजन ने विज्ञान नगर निवासी भूपेश सैनी के रूप में की. परिजन ने कहा कि वो रात में घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा था. भूपेश नशे का आदी था उसे पूर्व में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था. थानाधिकारी बिश्नोई ने कहा कि कोच के पास ही नशे का इंजेक्शन और सिरिंज भी बरामद हुई है.