अजमेर.विश्व कला दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल को दयानंद महाविद्यालय के छात्र विश्व की सबसे बड़ी कोरोना जागरूकता पेंटिंग बनाकर जन जागरण करेंगे. यह बात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने रविवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि विश्व कला दिवस का अवसर कला प्रेमियों के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक बेहतर अवसर है.
दयानंद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और महाविद्यालय के कला विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस पेंटिंग में विश्व की सबसे बड़ी कोरोना जागरूकता पेंटिंग बनाई जाएगी. जिसकी लंबाई 90 फुट चौड़ाई 45 फीट होगी यह पेंटिंग कोरोना जागरूकता विषय को लेकर तैयार की जाएगी, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर जिले के जिला कलेक्टर व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे. चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रितु शिल्पी ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में 24 विद्यार्थियों की टीम तैयार की गई है, जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर एमए तक के विद्यार्थी होंगे.