राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व कला दिवस पर दयानंद महाविद्यालय देगा कोरोना से जागरूकता का संदेश, छात्र बनाएंगे विश्व की सबसे बड़ी कोरोना पेंटिंग - दयानंद महाविद्यालय अजमेर

विश्व कला दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल को दयानंद महाविद्यालय के छात्र विश्व की सबसे बड़ी कोरोना जागरूकता पेंटिंग बनाकर जन जागरण करेंगे. यह बात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने रविवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि विश्व कला दिवस का अवसर कला प्रेमियों के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक बेहतर अवसर है.

Corona Awareness Painting, Dayanand College Ajmer
विश्व कला दिवस पर दयानंद महाविद्यालय देगा कोरोना से जागरूकता का संदेश

By

Published : Apr 13, 2021, 9:33 AM IST

अजमेर.विश्व कला दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल को दयानंद महाविद्यालय के छात्र विश्व की सबसे बड़ी कोरोना जागरूकता पेंटिंग बनाकर जन जागरण करेंगे. यह बात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने रविवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि विश्व कला दिवस का अवसर कला प्रेमियों के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक बेहतर अवसर है.

विश्व कला दिवस पर दयानंद महाविद्यालय देगा कोरोना से जागरूकता का संदेश

दयानंद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और महाविद्यालय के कला विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस पेंटिंग में विश्व की सबसे बड़ी कोरोना जागरूकता पेंटिंग बनाई जाएगी. जिसकी लंबाई 90 फुट चौड़ाई 45 फीट होगी यह पेंटिंग कोरोना जागरूकता विषय को लेकर तैयार की जाएगी, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर जिले के जिला कलेक्टर व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे. चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रितु शिल्पी ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में 24 विद्यार्थियों की टीम तैयार की गई है, जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर एमए तक के विद्यार्थी होंगे.

पढ़ें-जयपुर ग्रेटर में स्ट्रीट लाइटें चोरी होने पर FIR दर्ज, CCTV में निगम की ही गाड़ी दिखी स्ट्रीट लाइट उतारते

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि विश्व कला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के विद्यार्थी अपनी श्रेष्ठतम कला का प्रदर्शन करते हुए विश्वव्यापी महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना से बचाव को प्रदर्शित करने वाली पेंटिंग बनाकर समाज में जन जागरण के साथ अपनी श्रेष्ठतम कला का प्रदर्शन करेंगे. पत्रकार वार्ता में डीन आर्ट्स डॉ. रफीक मोहम्मद मीडिया प्रभारी डॉ. संत कुमार व्याख्याता पंकज कुमार व अनीता शर्मा नेनाराम आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details