अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग की काउंसलिंग तिथि जारी की (dates of counselling of principal post) गई. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 के पदों के लिए 29 अप्रैल को विचारित सूची जारी की गई थी.
विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 26 एवं 27 मई को आयोग कार्यालय में संपादित की जाएगी. निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 मई को रोल नंबर 100001 से 107101 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 9 बजे से तथा रोल नंबर 107116 से 110993 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार 27 मई को सुबह 9 बजे से रोल नंबर 111123 से 114690 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा.