अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स (Ajmer Dargah Urs 2022) का आगाज हो चुका है. दरगाह क्षेत्र में रौनक जमने लगी है. इस बीच दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप (Dargah Police station in charge accused of misbehaving) लगाते हुए दुकानदार लामबंद हो गए. देर शाम दुकानदारों ने दुकाने बन्द कर अपना विरोध किया. दुकानदार एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी मामले में हस्तक्षेप कर कोई हल नही निकलेंगे तब तक दुकाने बन्द रखी जाएंगी.
दुकान बन्द करने का निर्णय :आरोप है कि मलंगों के छड़ी के जुलूस के दौरान एक दुकान के बाहर अस्थाई अतिक्रमण को देखते हुए थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने अपशब्द कह दिए. इससे दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया. नाराज दुकानदारों ने विरोध स्वरूप दुकाने बन्द करने का निर्णय (Shopkeepers Decided To Close The Shops) ले लिया. दुकानदारों ने दरगाह बाजार, नला बाजार बंद कर दिया. एसोसिएशन के पदाधिकारी हरीश गिद्वानी ने दरगाह थाना प्रभारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है.