अजमेर. जिले की दरगाह थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देश के बाद लगातार नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. उसी कड़ी में 125 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकर्रम नाम का शख्स जो की दरगाह थाना क्षेत्र में ही रहता है जिसके पास से 125 ग्राम चरस बरामद हुई है. मुकर्रम पिछले कई समय से नशे के कारोबार में लिप्त है. कई बार पुलिस की ओऱ से नशे की तस्करी करने के आरोप में मुकर्रम को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल पुलिस मुकर्रम से पूछताछ कर रही है. वहीं शुक्रवार को मुकर्रम को न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस ने मुकर्रम को रिमांड पर लिया है.