अजमेर.देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दरगाह क्षेत्र ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल हुए जायरीन भी काफी संख्या में फंसे हुए हैं. अब ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगातार जायरीनों की घर वापसी करने की कवायद की जा रही है, तो वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी अंजुमन और दरगाह दीवान सहित विभिन्न भामशाओं की मदद से राशि जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी, देखें सूची
इसी कड़ी में दरगाह दीवान जैनुवल आबेदीन अली खान के पुत्र नसरुद्दीन अली खान द्वारा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 5 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा गया, जहां उन्होंने बताया कि दरगाह क्षेत्र में फंसे हुए जायरीनों की मदद के लिए यह राशि जिला कलेक्टर को सौंपी गई है और उनसे अपील की गई है कि दरगाह क्षेत्र में फंसे हुए जायरीनों की मदद की जाए और उन्हें उनके गृह जिले भेजने की कवायद तेज की जाए.