अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने आने वाली ईद के मौके पर अनुयायियों को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि लोग सादगी से ईद मनाएं. हमारी खुशियों के साथ ईद तो उस दिन होगा जब देश और दुनिया का हर इंसान खुशहाल और स्वस्थ होकर इस कोरोना महामारी को हरा देगा.
दरगाह दीवान ने आने वाली ईद के मौके पर देशवासियों और अपने अनुयायियों के नाम संदेश में कहा कि वह इस्लाम की सकारात्मक व्याख्या प्रस्तुत करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली ईद को सादगी से मनाएं. कोई भी खुशी का इजहार ना करें, अपने घरों में ही रहकर इबादत करें. ईद की नमाज में भीड़ एकत्रित ना करें. सरकार की जो भी गाइडलाइन है उस का सख्ती के साथ पालन करें. मास्क पहने और एक-दूसरे से दूरी बना कर रखें. उन्होंने कहा कि इस महामारी से सिर्फ बचाव और कोविड प्रोटोकॉल की पालना कर ही जीता जा सकता है.
दीवान ने देशवसियों को ईद से पूर्व अपना संदेश देते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोग हजारों वर्षों से मोहब्बत और अमन के साथ मिल-जुल कर रहते आ रहे हैं. भारत एक ऐसा देश है जो सभी मजहब को खूबसूरत फूलों की तरह एक गुलदस्ते की शक्ल में सजाकर रखे हुए हैं. रमजान का पवित्र महीना उसकी एक बड़ी मिसाल है कि कैसे सभी धर्म के लोग मिल जुलकर एकसाथ रोजा इफ्तार करते हैं और फिर ईद पर एक-दूसरे से मिल कर एक-दूसरे के घर जाकर धर्म का आदर करते हैं. हमारे मुल्क की यह गंगा जमुनी तहजीब दुनिया के लिए एक मिसाल है.