अजमेर.लोंगिया मुहल्ले में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस मामले में शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और विवादित पार्किंग को बंद करने की मांग को लेकर दलित समाज ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
अजमेर पार्किंग मामले में दलित समाज ने निकाली रैली इस मामले में 20 सितंबर को विवाद के चलते हुए झगड़े में दो पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे गंज थाने में दर्ज करवाए गए थे. इनमें दलित युवक रणवीर ने विशेष समुदाय से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था.
पढ़ें. 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
इस मामले में बीजेपी पार्षद भवानी जेदिया का आरोप है कि मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. जबकि नामजद मुकदमा होने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. जेदिया ने विवादित पार्किंग को बंद कराने की भी मांग की है.
प्रदर्शन में शामिल ललिता ने बताया कि पार्किंग की जगह पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. क्षेत्र में आने-जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ की जाती है. महिला ने अवैध पार्किंग को बंद करवाने की मांग की है.
बजरंगगढ़ पर जुटे दलित समाज के लोगों के साथ कुछ बीजेपी के पार्षद और क्षेत्र के लोग रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से इस संबंध में मुलाकात की. बीजेपी पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि एसपी से मिलकर दलित समाज के युवक के लिए न्याय की गुहार लगाई है. इस पर एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है. गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.