अजमेर.कोरोना संक्रमण के कारण बदले हालात में सेहत को संभाले रखने के लिए लोगों का फिर से साइकिलों के प्रति रुझान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. जहां लगातार दिन-ब-दिन साइकिलों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है तो वहीं खुद को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता व खर्चों में कमी के लिए साइकिल चलाने लगे हैं, जिससे साइकिलों की डिमांड के साथ बिक्री में भी अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
कोरोना संक्रमण काल में लोग सिर्फ जिम में ही साइकिलिंग करते थे, लेकिन अब जिम से परहेज और सेहत बात बनाए रखने के लिए साइकिलिंग में फिर से रफ्तार पकड़ ली है. स्थिति यह है कि मांग के अनुरूप साइकिलों की आपूर्ति भी अब नहीं हो पा रही है, क्योंकि लगातार साइकिलों के डिमांड अधिक बढ़ने के कारण बाजारों में साइकिलें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. अब ऐसे में युवाओं के साथ साथ अब बुजुर्ग साइकिल के प्रति रुचि पैदा कर रहा है.
पढ़ें-जज्बे को सलाम: लॉकडाउन के दौरान 65 साल की महिला ने बनाया ऑर्गेनिक साबुन, खूब हो रही डिमांड
शहर में कोरोना संक्रमण से पहले बमुश्किल 8 से 10 बड़े साइकिल विक्रेता शहर में थे, लेकिन अब इसमें लगातार इजाफा बढ़ता ही जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई काम बंद होने के कारण सैकड़ों की अब नई दुकानें खुलने लगी हैं, जिसमें गगवाना, गेगल, पुष्कर, नसीराबाद और मेड़ता सहित आसपास के गांव भी शामिल हैं, जहां लगातार साइकिलों की बिक्री के बाद दुकानें अधिक मात्रा में खुलने लगी हैं.
लॉकडाउन के बाद से साइकिलों की मांग के अनुसार आपत्ति भी नहीं हो पा रही है, जिसका मुख्य कारण है कि कंपनियों में लेबर की कमी और कच्चा माल उपलब्ध नहीं होना. इसके साथ ही गीयर व बैटरी वाली साइकिल के पार्ट्स इंपोर्ट नहीं हो रहे, जिसके कारण विक्रेताओं के गोदाम भी खाली हो गए हैं.
दोगुना बढ़ चुकी है साइकिलों की बिक्री