अजमेर. जिले में फास्ट टैग के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात साइबर ठगों ने एक युवक के अकाउंट से 79 हजार 500 रुपए की ठगी की. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक से रुपये कटने से बचा लिया. जिसके बाद सबने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार अलवर गेट थाना क्षेत्र के धोला भाटा निवासी कैलाश चंद जांगिड़ के साथ फास्ट टैग के रिफंड के नाम पर 79 हजार 500 रुपए की ठगी की गई थी. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट कैलाश चंद अलवर गेट थाना पुलिस को दी. प्रशिक्षु आरपीएस थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि कैलाश चंद जांगिड़ की रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक से संपर्क किया गया. जिसके बाद अकाउंट को फ्रीज करवाकर उक्त राशि को कटने से बचा लिया गया. कैलाश जांगिड़ को जैसे ही ठगी के बाद रुपए कटने से बचने की जानकारी मिली तो उसने पुलिस की सराहना की.