अजमेर.क्रिसमस डे नजदीक आने के साथ ही स्कूलों में क्रिसमस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत अजमेर में भी शहर के सेंट असलम स्कूल में क्रिसमस की छुट्टियों से पहले क्रिसमस डे मनाया गया. इस मौके पर स्कूल की ओर से क्रिसमस बच्चों और उनके परिजनों के संग खुशियां बांट कर मनाया गया. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न आयोजन भी आयोजित किए गए.
बता दें कि क्रिसमस पर्व हर साल 25 दिसंबर को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की शुभ तिथि पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि ईसा मसीह ऊंच-नीच, भेदभाव को नहीं मानते थे. वह अपने उपदेशों में सेवा और परोपकार की बाते किया करते थे. हर साल इस त्यौहार को सभी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैं. इसके चलते सोमवार को विद्यालयों के बगीचों में लगे पेड़-पौधों को टॉफिया, रंगीन बॉल और फूलों से सजाया गया.