अजमेर. जिले में बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) 2020 की जिम्मेदारी का गौरव हासिल हुआ है. परीक्षा का का आयोजन 18 से 20 सितंबर को देश के 141 शहरों में 2 पारियों में किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. खास बात यह है कि इन परीक्षाओं में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आता है तो उसके लिए भी अलग से परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी.
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय CUCET-2020 का आयोजन करवाने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों को देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में 72 इंटीग्रेटेड/ स्नातक, 344 स्नातकोत्तर और 270 शोध कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त हो सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण पुजारी ने बताया कि 1,45,348 विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2,72,912 पत्रों में परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
पढ़ें-RU के फाइनल ईयर के छात्रों में असमंजस, परीक्षा दें या पंचायती राज का चुनाव...
अरुण पुजारी ने बताया कि CUCET परीक्षा का आयोजन पहले 30 से 31 मई 2020 को निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजन नहीं हो सका. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा आयोजन होने के बाद 16 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.
पुजारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए कई बार परीक्षा आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया. जेईई परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही CUCET की तिथि भी घोषित कर दी गई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.