अजमेर.केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र प्रथम में कार्यरत जवान ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. मृतक पिछले काफी समय से ग्रह क्लेश को लेकर परेशान चल रहा था.
अलवर गेट थाने के एसआई दयानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शंकर डेंगे मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था. काफी समय पहले जवान का पत्नी से तलाक हो गया था. जिसके बाद से वह काफी डिप्रेशन में था.
यह भी पढ़ें- अलवरः कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने दूसरी शादी भी कर ली थी. जिसके साथ ही वह नाका मदार में किराए पर रहता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जब मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.