राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः CRPF ने मनाया 82वां स्थापना दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अजमेर में सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रथम का 82वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ.

सीआरपीएफ ने मनाया 82वां स्थापना दिवस, CRPF celebrated 82nd Foundation Day
सीआरपीएफ ने मनाया 82वां स्थापना दिवस

By

Published : Jul 27, 2020, 7:07 PM IST

अजमेर. सीआरपीएफ ग्रुप का केंद्र प्रथम फाई सागर रोड पर 82वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. साथ ही परेड का आयोजन भी किया गया. इसके साथ इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

सीआरपीएफ ने मनाया 82वां स्थापना दिवस

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी अरुणेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई 1939 में अंग्रेजी शासन के वक्त इसकी स्थापना की गई थी. स्थापना नीमच मध्य प्रदेश में हुई थी. जिसके बाद जब देश आजाद हुआ, तो उसका पूरा संचालन भारत की चुनी हुई केंद्र सरकार द्वारा किया जाने लगा. जो आज भी लगातार रूप से किया जा रहा है. इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी सभी भारतीय हैं. वहीं सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रथम का स्थापना दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. वहीं कार्टून गार्ड पर सलामी भी दी गई. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा कोरोना महामारी के चलते कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है. जिसमें पौधारोपण का मुख्य कार्यक्रम है. जिसके तहत गेगल और खरखेड़ी में पौधारोपण किया गया.

पढ़ेंःविधानसभा सचिव के कक्ष में मदन दिलावर का धरना, निरस्त याचिका की कॉपी मिलने के बाद उठे धरने से

इसी के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अपना एक कोरोना अस्प्ताल भी स्थापित किया गया है. जिसमें कोरोना मरीजों के उपचार संबंधी सारी जिम्मेदारियां निभाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details