राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी सफाई कर्मियों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अजमेर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित यूरोलॉजी विभाग में टीकाकरण किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मियों और पुलिसकर्मियों के टीके लगाए जा रहे हैं. टीका लगाने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं.

Corona Vaccination in Ajmer, Corona Vaccination in Rajasthan
वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी सफाई कर्मियों की भीड़

By

Published : Feb 6, 2021, 5:50 PM IST

अजमेर. कोरोना वैक्सीन को लेकर टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है. जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित यूरोलॉजी विभाग में टीकाकरण किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मियों और पुलिसकर्मियों के टीके लगाए जा रहे हैं. मौके पर मेले जैसा माहौल है, टीका लगाने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. खास बात यह है कि इस घोर लापरवाही की ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी सफाई कर्मियों की भीड़ ने किया सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन

अजमेर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण जारी है. शनिवार को फ्रंट लाइन में काम करने वाले नगर निगम के सफाई कर्मियों और पुलिस कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं. टीकाकरण को लेकर उत्साह लोगों में है, लेकिन टीका लगाने की होड़ में मौके पर घोर लापरवाही देखी जा रही है. यूरोलॉजी विभाग के बाहर टीकाकरण के लिए एक से डेढ़ हजार सफाई कर्मी टीका लगवाने के लिए कतारों में खड़े हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर की बात कई लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखे हैं. इन दिनों कोरोना का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन संकट टला नहीं है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कहीं भी भीड़ जुटाने पर मनाही है. यही कारण है कि आगामी दिनों में लगने वाले कई बड़े धार्मिक मेले भी स्थगित कर दिए गए हैं. मगर यूरोलॉजी विभाग के परिसर में लगी भीड़ को देखकर लगता है कि जिम्मेदार मान चुके है कि कोरोना खत्म हो चुका है. इसलिए गाइडलाइन की पालना नहीं करवाई जा रही है.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, अलवर में दूसरे दिन जिला कलेक्टर ने लगवाया टीका

टीकाकरण में प्रभारी डॉ. दीप्ति सिंह ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को बार बार सूचित किया जा रहा है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए. बता दें कि टीकाकरण के प्रोटोकॉल को लेकर अस्पताल प्रशासन गंभीर है और उसकी पालना भी कर रहा है, लेकिन बाहर ऐसे हालात बने हुए हैं कि लोग कोरोना से मुक्ति पाने के लिए नहीं कोरोना का निमंत्रण देने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details