अलवर. शहर में नौकरी और घर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार लोगों ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों ने बताया कि आरोपी जिले के कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लोगों ने बताया कि ठग पहले लोगों को मिठाई के लड्डू खिलाता और उसके बाद ठगी करता था. इस पर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया.
अलवर में नौकरी और घर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार - पुलिस
अलवर में एक ठग ने कई लोगों से नौकरी और घर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. ठगी के शिकार लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि आरोपी जिले में कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है. इस पर एसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
अलवर के एनईबी स्थित मुल्तान नगर के रहने वाले धर्मवीर भाटिया ने एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उनके बेटे की चीन में नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठग लिए. इसके अलावा मकान दिलाने के नाम पर अन्य 15 से 20 लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए. भाटिया ने बताया कि आरोपी ठग लोगों को बड़े-बड़े नेताओं की आवाज निकालकर फोन करता और उनसे रुपयों की ठगी करता था. आरोपी तंत्र विद्या के बल पर लोगों को अपने वश में करता था.
भाटिया ने कहा कि ठग सभी को अपने वश में करने के लिए पहले सभी को मिठाई का लड्डू खिलाता था. उसके बाद अपनी बातों में फंसाकर ठगता था. उसने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं. लोगों ने बताया कि डराने के लिए आरोपी कई लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले दर्ज करा चुका है. एनईबी थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी है. लेकिन पुलिस भी उसके साथ मिली है. इसलिए आरोपी लोगों को धमकाकर खुलेआम ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है.