अजमेर.जिले में धोखाधड़ी कर राशि हड़पने का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को एक और मुकदमा रामगंज थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित की गाढ़ी कमाई हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रामगंज थाना के ASI होशियार सिंह ने बताया कि न्यायालय में हबीब नगर निवासी हीरालाल और सुमन के इस्तगासे पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में दिनेश नामक व्यक्ति ने उन्हें उम्मीद क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करके अच्छी ब्याज दर पाने का लालच दिया था, जिस पर हीरालाल और उसकी पत्नी सुमन ने दिनेश की बातों में आकर सालाना और रोज की किस्ते अपनी गाढ़ी कमाई से भरी.