अजमेर. जिले में क्रेडिट कार्ड से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है. हैरानी की बात यह है कि इस बार बिना OTP पूछे क्रेडिट कार्ड से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित बलवीर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से नवंबर माह की दिनांक 18 से 25 के बीच विभिन्न किश्तों में कुल 25 हजार 300 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए. जिसकी जानकारी उसे जनवरी माह के बिल में प्राप्त हुई. पीड़ित जब बैंक गया तो पूछताछ में वहां मौजूदा महिला स्टाफ ने भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया.