राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः केंद्रीय कारागृह के 111 कैदियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट - Corona virus in Ajmer

अजमेर के केंद्रीय कारागृह में सोमवार को 111 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया. जिले में सोमवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है.

Ajmer Central Jail,  Covid-19 Test of Prisoners
केंद्रीय कारागृह के 111 कैदियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट

By

Published : Jun 16, 2020, 4:14 AM IST

अजमेर. कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अजमेर जिले में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अजमेर में सोमवार को 5 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सोमवार को अजमेर केंद्रीय कारागृह के क्वॉरेंटाइन सेंटर से करीब 111 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया.

केंद्रीय कारागृह के 111 कैदियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जोशना रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कारागृह के करीब 111 कैदियों का कोरोना टेस्ट किया गया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारागृह में करीब 1000 से ज्यादा कैदी हैं. केंद्रीय कारागृह में जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, वहां 111 कैदियों का कोरोना सैंपल लिया गया. वहीं, इनमें किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आए हैं.

पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कैदियों का रूटीन टेस्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोगों के संपर्क से दूर रहें और सैनिटाइजर का उपयोग करें, जिससे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकेगी.

बता दें कि अजमेर जिले में सोमवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है. जिले में अब तक 20 हजार 523 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिले में वर्तमान समय में कोरोना के 65 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं, 352 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है और सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details