अजमेर.जिला स्तरीय अस्पतालों पर मरीजों का भार कम करने के लिए सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं को सुदृढ किया जाएगा. ताकि प्राथमिक उपचार के लिए किसी मरीज को जिला स्तरीय या मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में नहीं आना पड़े. यह कहना है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा का. राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 और मौसमी बीमारियों सहित डेंगू स्वाइन फ्लू और चिकिनगुनिया बीमारी की समीक्षा की.
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के नए संभागार में कोविड-19 और मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिले के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज को प्राथमिक इलाज देने के लिए सुविधाओं को और सुदृढ करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही उपजिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थाई व्यवस्था करने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में कोविड 19 और मौसमी बीमारियों की जिले में स्थिति को लेकर भी समीक्षा की गई. राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बातचीत में बताया कि मरीज को प्राथमिक इलाज सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही मिल जाने से जिला स्तर के अस्पतालों का भार कम होगा. इस उद्देश्य के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.