अलवर/अजमेर.देश में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ रहा है. इस बार कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (New Variant Omicron in Rajasthan) सबको परेशान कर रहा है. बिगड़ते हालातों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए अलग गाइडलाइन जारी की है.
साउथ अफ्रीका, ब्राजील, चाइना, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जिंबाब्वे, हांगकांग सहित 12 देशों की सूची सभी जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. इन देशों से आने वाले लोगों पर नजर रखते हुए इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच-पड़ताल के निर्देश दिए हैं. विदेश से आने वाले लोगों की सबसे पहले जांच पड़ताल RT-PCR एयरपोर्ट पर होती है. उसके बाद जिस जगह पर वो जा रहे हैं, 7 दिन बाद उस क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करती है व उनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी RT-PCR सैंपल लिए जा रहे हैं.
बात अलवर की करें तो जिले में इस समय प्रतिदिन करीब 4 हजार लोगों की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट से जिन शहरों में विदेश से आने वाले लोग सफर कर रहे हैं. उस शहर के स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाता है. अलवर जिले में अब तक 35 से 40 लोग विदेश से आए हैं. उनके संपर्क में आने वाले ड्राइवर, रिश्तेदार, होटलकर्मी व अन्य लोगों के सैंपल भी तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही है. इस दौरान अगर कोई ओमीक्रोन का पॉजिटिव मरीज पाया जाएगा तो उसके लिए (Separate Arrangement for Omicron Patient) अलग से एक वार्ड बनाया गया है. वहां उस मरीज को रखने की व्यवस्था होगी.
पढ़ें :Review meeting on Omicron: कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय: सीएम गहलोत
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अलवर में सबसे ज्यादा यूरोपियन देशों से लोग आए हैं. उनकी जांच पड़ताल और उन पर नजर रखने की व्यवस्था विभाग की तरफ से की गई है. इसके अलावा दिल्ली व अन्य बड़े शहरों में आने-जाने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही है, जिससे कि शुरुआत में ही पता चलते मरीज को पर्याप्त इलाज मिल सके.
वाहन चालकों पर नजर...
अलवर से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चालक वाहन लेकर दिल्ली की बड़ी सब्जी मंडी जाते हैं. शुरुआत के कोरोना के दौर में उन लोगों के माध्यम से कोरोना का संक्रमण अलवर जिले में तेजी से फैला था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्रक चालकों व अन्य वाहन चालकों पर भी नजर रखी गई है. उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
औद्योगिक क्षेत्र में आते हैं हजारों लोग...