अजमेर.गेगल थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी का दैहिक शोषण कर उसे गर्भवती कर दिया. मामला उजागर होने के डर से कलयुगी पिता ने किशनगढ़ में एक हॉस्पिटल में बेटी का गर्भपात भी करवा दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में पीड़िता का परिवार आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हुआ.
इस बीच किशनगढ़ की एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण में मामले की शिकायत देने के बाद यह मामला उजागर हुआ. वहीं, जिला विधिक प्राधिकरण ने एसपी को जांच के लिए परिवाद दिया था. इसके बाद आरोपी पिता को गेगल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को रिमांड अवधि के बाद एडीजे कोर्ट संख्या एक में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.