राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः 5 स्थानीय निकाय के लिए मतगणना 31 जनवरी को, जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी की पूरी - अजमेर निर्वाचन आयोग की मतगणना तैयारी पूरी

अजमेर जिले में पांच नगरीय निकायों के लिए मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. अब मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को होगी. जिला निर्वाचन विभाग ने की तैयारियां पूरी कर ली है.

अजमेर नगर निकाय चुनाव 2021, Ajmer Municipal Body Election 2021
अजमेर निर्वाचन आयोग की मतगणना तैयारी पूरी

By

Published : Jan 29, 2021, 11:01 PM IST

अजमेर.निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में पांच नगरीय निकायों के लिए मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. अब मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को होगी. जिला निर्वाचन विभाग ने की तैयारियां पूरी कर ली है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर के 80 वार्डों में प्रत्येक 10 वार्ड पर एक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है. इस प्रकार से 8 काउंटिंग हॉल में मतों की गणना होगी. प्रत्येक 10 वार्डों के लिए मतगणना दो चरणों में होगी. 9:00 बजे मतगणना प्रारंभ होगी. सुबह 9 बजे 5 वार्ड और 9:30 बजे बाद शेष 5 वार्ड के लिए मतगणना होगी.

सुरक्षा की दृष्टि से पॉलिटेक्निकल कॉलेज में पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं कॉलेज के बाहर भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे. इधर नगर परिषद किशनगढ़ और नगरपालिका विजयनगर केकड़ी सरवाड़ के लिए चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए थे. यहां भी मतगणना रविवार 31 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी. शर्मा ने बताया कि मतगणना समाप्ति के पश्चात आचार संहिता और धारा 144 लागू होने की वजह से किसी भी प्रत्याशी को रैली या जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी शर्मा ने प्रत्याशियों और आमजन से भी अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस में शामिल ना हो.

स्थानीय निकायों में अध्यक्ष पदों के लिए 1 फरवरी को होगी लोक सूचना जारी

नगरीय निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए लोक सूचना सोमवार 1 फरवरी को जारी होगी. नामांकन पत्र मंगलवार 2 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा बुधवार 3 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगी.

नामांकन वापस लेने के लिए गुरुवार 4 फरवरी 3:00 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इसके तुरंत पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार 7 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी.

पढ़ें-परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार 8 फरवरी को संपन्न होगी. निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगी. इसमें सुबह 11:00 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 11:30 बजे तक नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं दोपहर 2:00 बजे तक अभ्यार्थी अपने नाम वापस ले सकते हैं. आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक होगा मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details