अजमेर.निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में पांच नगरीय निकायों के लिए मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. अब मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को होगी. जिला निर्वाचन विभाग ने की तैयारियां पूरी कर ली है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर के 80 वार्डों में प्रत्येक 10 वार्ड पर एक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है. इस प्रकार से 8 काउंटिंग हॉल में मतों की गणना होगी. प्रत्येक 10 वार्डों के लिए मतगणना दो चरणों में होगी. 9:00 बजे मतगणना प्रारंभ होगी. सुबह 9 बजे 5 वार्ड और 9:30 बजे बाद शेष 5 वार्ड के लिए मतगणना होगी.
सुरक्षा की दृष्टि से पॉलिटेक्निकल कॉलेज में पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं कॉलेज के बाहर भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे. इधर नगर परिषद किशनगढ़ और नगरपालिका विजयनगर केकड़ी सरवाड़ के लिए चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए थे. यहां भी मतगणना रविवार 31 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी. शर्मा ने बताया कि मतगणना समाप्ति के पश्चात आचार संहिता और धारा 144 लागू होने की वजह से किसी भी प्रत्याशी को रैली या जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी शर्मा ने प्रत्याशियों और आमजन से भी अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस में शामिल ना हो.
स्थानीय निकायों में अध्यक्ष पदों के लिए 1 फरवरी को होगी लोक सूचना जारी