राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, हौसला अफजाई की गई... - ajmer news

अजमेर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. जहां रविवार को लॉकडाउन के बीच घरों में गैस पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय का सम्मान किया गया.

अजमेर न्यूज, ajmer news
कोरोना फाइटर्स का हुआ सम्मान

By

Published : May 4, 2020, 12:24 AM IST

Updated : May 24, 2020, 5:10 PM IST

अजमेर.कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना फाइटर के रूप में काम कर रहे गैस की डिलीवरी देने वाले गैस बॉय का सम्मान किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक और डीएसओ के साथ ही गैस एजेंसी के मालिक ने सभी का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा की गई.

पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना फाइटर्स कर्फ्यू क्षेत्र में क्वॉरेंनटाइन क्षेत्र में घर-घर जाकर घरेलू गैस की सप्लाई कर जनता को बहुत बड़ी राहत देने का कार्य कर रहे हैं. वहीं गैस कंपनियों से गैस लेकर इस महामारी के बीच डिलीवरी कर प्रदान कर रहे हैं.

पढ़ेंःआज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन

इस वीरता पूर्वक सेवाओं और कोरोना फाइटर्स के रूप में सेवाएं प्रदान करने पर उनका अभिनंदन किया गया और उनका सम्मान करते हुए हौसला अफजाई की गई. इस दौरान जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार भी मौजूद रहे.

इस दौरान गैस वितरण कंपनियों के गैस डिलीवरी बॉय ने सामाजिक दूरी और नियम कायदों की पालना करते हुए मास्क लगाकर एकत्रित हुए, जहां पर उन्हें सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई.

Last Updated : May 24, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details