अजमेर.कोरोना वायरस का अटैक न सिर्फ इंसानों पर बल्कि पर्यटक स्थलों पर भी साफ देखा जा रहा है. अजमेर के मुख्य पर्यटक स्थल कोरोना वायरस के चलते सूनसान पड़े हुए हैं.
कोरोना वायरस का पर्यटन पर अटैक केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व विभाग ने अजमेर में 25 ऐतिहासिक इमारतों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया है. पर्यटकों से गुलजार रहने वाले यह पर्यटक स्थल आज खाली हो गए हैं. ईटीवी भारत ने अजमेर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल और भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन बारादरी का जायजा लिया.
शहर के बीचोबीच सागर झील से सटी ऐतिहासिक बारादरी हमेशा देसी विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहती थी. लेकिन पर्यटन पर कोरोना वायरस के अटैक के बाद बारादरी बिल्कुल सूनसान हो गई है. मंगलवार से बारादरी को बिल्कुल बंद कर दिया गया है. वहीं मुख्य दरवाजे पर ताला लटका दिया गया है.
पढ़ें:Corona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...
साथ ही बारादरी के अलावा ढाई दिन का झोपड़ा भी पुरातत्व विभाग की ओर से बंद कर दिया गया है. भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी देव दत्त ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही से कोरोना वायरस का खतरा उत्पन्न हो सकता है. जिसके चलते सरकार और भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से यह एतिहातन कदम उठाया गया है.