राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के दरगाह क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 24

अजमेर के मुस्लिम मौची मोहल्ले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आसपास रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. बता दें कि अजमेर में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

अजमेर में कोरोना पॉजिटिव,  Corona positive in Ajmer
अजमेर में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 20, 2020, 1:16 PM IST

अजमेर. जिले में दरगाह क्षेत्र के मुस्लिम मौची मोहल्ले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. 3 दिन पहले सर्वे टीम के सामने यह शख्स नहीं आया था. मरीज को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

अजमेर में कोरोना पॉजिटिव

मुस्लिम मौची मोहल्ले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मेडिकल सर्वे टीम ने क्षेत्र में जाकर संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में मेडिकल की टीम सर्वे का काम लगातार कर रही है. तीन दिन पहले भी मेडिकल की टीम सर्वे के लिए उसके घर के पास गई थी, लेकिन यह शख्स मेडिकल सर्वे टीम के सामने नहीं आया. इसके बाद सोमवार को उसमें कोरोना के लक्षण प्रतीत हुए, तब उसकी कोरोना की जांच की गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में सामने आए 17 नए मामले, कुल आंकड़ा 1495, 24 मौतें

सीएमएचओ मेडिकल टीम में शामिल डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि मुस्लिम मौची मोहल्ले में मिले पॉजिटिव मरीज के आसपास रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. यह मरीज जिन भी लोगों के संपर्क में आया है, उन सभी की जांच सैंपल लिए जाएंगे. बता दें कि अजमेर में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details