अजमेर. जिले में दरगाह क्षेत्र के मुस्लिम मौची मोहल्ले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. 3 दिन पहले सर्वे टीम के सामने यह शख्स नहीं आया था. मरीज को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
मुस्लिम मौची मोहल्ले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मेडिकल सर्वे टीम ने क्षेत्र में जाकर संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में मेडिकल की टीम सर्वे का काम लगातार कर रही है. तीन दिन पहले भी मेडिकल की टीम सर्वे के लिए उसके घर के पास गई थी, लेकिन यह शख्स मेडिकल सर्वे टीम के सामने नहीं आया. इसके बाद सोमवार को उसमें कोरोना के लक्षण प्रतीत हुए, तब उसकी कोरोना की जांच की गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है.