राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 2 बैंककर्मी, निजी अस्पताल के डॉक्टर सहित 5 नर्सिंगकर्मी संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 401 - dr. KK soni

अजमेर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है. यहां हर रोज कोरोना के मरीजों के सामने आने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन पालन करने की नसीहत दे रहा है.

कोरोना संक्रमित मरीज  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर  डॉ. केके सोनी  ajmer news  कोरोना से बचाव की गाइडलाइन  corona infected in ajmer  corona infected patient  medical and health department ajmer  dr. KK soni
अजमेर में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 401

By

Published : Jun 12, 2020, 7:05 PM IST

अजमेर.जिले में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 20 कोरोना मरीज जिले में पाए गए हैं. इससे साफ जाहिर है कि अनलॉक- 1 की स्थिति में लोगों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सैंपलिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉक में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में एसिप्टोमेटिक 31 (माइल्ड कोरोना मरीज) का इलाज जारी है. वहीं जेएलएन अस्पताल में कोरोना के 18 मरीज उपचारत हैं. अजमेर में कुल मरीजों की संख्या 401 हो चुकी है. वहीं 13 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.

अजमेर में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 401

यह भी पढ़ेंःअजमेर: दिल्ली से आई महिला निकली कोरोना पाॅजिटिव, जेएलएन अस्पताल रेफर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर रहना और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोना जरूरी है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना भी बहुत ही आवश्यक है.

इन बातों का ख्याल रखने से ही संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है. डॉ. सोनी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक जिले में 19 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सैंपल ले रही हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ब्यावर में दो बैंक कर्मचारी, अजमेर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और चार नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details