राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां - अजमेर टीकाकरण अभियान शुरू

अजमेर में ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. ऐसे में रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार सुबह टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में युवा जमा हुई, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना होती हुई नजर नहीं आई.

अजमेर वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं, Social distancing not sustain at Ajmer Vaccination Center
अजमेर वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं

By

Published : May 5, 2021, 10:35 AM IST

अजमेर. कोरोना का खतरा लोगों के लिए एक सदमे की तरह साबित हो रहा है. ऐसे में सरकार वैक्सीनेशन के जरिए लोगों को इस खतरे से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है.

अजमेर वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं

युवाओं में इस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बेहद उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन यह उत्साह लोगों के लिए सामुदायिक संक्रमण का भी खतरा बन सकता है. जहां रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार सुबह टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में युवा जमा हुई, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना होती हुई नजर नहीं आई.

विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि सरकार ने टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू तो कर दिया, लेकिन इसको लेकर व्यवस्थाएं अभी भी पर्याप्त नहीं है. स्वास्थ्य केंद्रों पर पुलिस जाब्ता भी पर्याप्त मात्रा में तैनात नहीं है, तो वही लोग भी सावधानी नहीं बरत रहे. टीकाकरण के लिए आए लोग एक दूसरे से सट कर खड़े हैं, कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा.

पढ़ें-पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, एक रात पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

ऐसे में जहां टीकाकरण के जरिए लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं इस तरह से भीड़ इकट्ठा होना सामुदायिक संक्रमण का कारण बन सकता है. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि उचित व्यवस्था करते हुए जनता के लिए टीकाकरण करवाया जाए, ताकि जनता को इसका सही लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details