अजमेर. जिले में रविवार को 84 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1101 पर पहुंच गया है. अजमेर में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 1101 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और करीब 658 लोग रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में 415 एक्टिव केस हैं. Covid-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, तो वहीं रविवार को आंकड़ा 84 तक पहुंच चुका है. जिसमें अब तक संख्या 1101 तक पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन चुका है. जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित की ओर से बिजी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं, कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग ली जाए.