राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 84 नए कोरोना के मामले आए सामने, आंकडा पहुंचा 1101 - राजस्थान के अजमेर

अजमेर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को 84 नए मरीज आए सामने, वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 1101 पर पहुंच गया है. जिले में अब तक कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

अजमेर न्यूज,राजस्तान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
अजमेर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का आंकडा, 84 पॉजिटिव मामलों के साथ आंकडा पहुंचा 1101

By

Published : Jul 20, 2020, 3:40 AM IST

अजमेर. जिले में रविवार को 84 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1101 पर पहुंच गया है. अजमेर में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 1101 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और करीब 658 लोग रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में 415 एक्टिव केस हैं. Covid-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, तो वहीं रविवार को आंकड़ा 84 तक पहुंच चुका है. जिसमें अब तक संख्या 1101 तक पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन चुका है. जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित की ओर से बिजी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं, कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग ली जाए.

पढ़ें:अजमेर: ABVP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों को मिलेगी कई तरह की सुविधाएं

डॉ. महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी लोग बेपरवाह होकर बिना मॉस्क व सैनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते वह संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जब तक आम इंसान जागरूक नहीं होगा तब तक कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते रहेंगे. कोरोना के मामले कम हो इसको लेकर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति सजक रहे, इसको लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details