राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नसीराबाद में कोरोना ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन, 16 जनवरी से होगा टीकाकरण - राजकीय सामान्य चिकित्सालय

प्रदेश के लोगों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिल सकेगी. वहीं, अजमेर के नसीराबाद में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत होगी. कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय को भी कोरोना टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है. जिसको लेकर बुधवार को कोरोना ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Vaccination program launched
कोरोना ड्राई रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Jan 13, 2021, 4:56 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).प्रदेश में आगामी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय को भी कोरोना टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है. जिसको लेकर बुधवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता की मौजूदगी में कोरोना ड्राई रन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें आगामी 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी की गई.

कोरोना ड्राई रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सामान्य चिकित्सालय ड्राई रन का आयोजन किया गया. जिससे कोरोना टीकाकरण के समय अस्पताल स्टाफ को कोई असुविधा ना हो. वहीं, पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.

अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार आगामी 16 जनवरी को वैक्सीन ड्राई के लिए अस्पताल में व्यवस्था पूरी कर ली गई है. डॉ. कपूर ने बताया कि वेटिंग हाल बनाया गया है जिसमें पानी और बैठने की व्यवस्था की गई है. कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले वेरिफिकेशन होगा. उसके बाद उसे वैक्सिनेशन रूम में ले जाया जाएगा.

पढ़ें -अजमेर: जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारियों के प्रदर्शन को AAP का समर्थन

वैक्सिनेशन के बाद फिर करीब आधे घंटे ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा. जिससे कोई रिएक्शन हो तो पता लग सके. आधे घंटे आराम करने के बाद कोई रीएक्शन नहीं होता है तो उसे घर भेज दिया जाएगा और नोडल अधिकारी के नम्बर दिए जाएगे, कोई परेशानी हो तो अवगत कराने के लिए यदि किसी को कोई रिएक्शन होता है तो उसके इलाज के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में सभी व्यवस्था कर दी गई है. डॉ. कपूर ने बताया कि पहले चरण में हमारे 124 स्टाफ है उनका टीकाकरण किया जाएगा. कोरोना टीकाकरण को लेकर सर्वे और रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details