राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona In Ajmer: कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका, जनवरी में मिले 284 कोरोना पॉजिटिव मरीज... प्रशासन अलर्ट - ETV bharat Rajasthan News

अजमेर में नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना का प्रकोप बढ़ता (Corona cases in ajmer) जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने माइक्रो कंटोनमेंट जॉन बनाने और कोविड गाइड लाइन (Corona guideline in ajmer) की शहर में पालना करवाने के लिए इंसिडेंट कमांडरर्स की टीम गठित की है.

Corona In Ajmer
Corona In Ajmer

By

Published : Jan 6, 2022, 10:36 PM IST

अजमेर.जनवरी माह में अजमेर में कोरोना संक्रमण (Corona positive patient in ajmer) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को अजमेर में 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जनवरी माह के आंकड़े को देखें तो 284 लोग कोरोना से संक्रमित (Corona cases in ajmer) हुए हैं. 5 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों में 120 पुरुष, 64 महिलाएं और 10 बच्चें है. वहीं 2400 के लगभग जांच सैंपल लिए गए है.

कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका

अजमेर में 7 स्थानों पर माइक्रो कंटोनमेंट जोन (microcontainment zone in ajmer) बनाए गए है. जिससे संक्रमित लोगों से अन्य लोग संपर्क में ना आए. साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिले के 16 अस्पतालों में कोविड 19 को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड (Corona community spread in ajmer) की आशंका है. दरअसल नए साल के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए है. ऐसे में अगले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या में और भी इजाफा होने की आशंका है. यही वजह है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग करवाने पर जोर दे रहे हैं. ताकि कोरोना से संक्रमित मरीज की पहचान हो सके और उसे फॉर माइग्रेशन कर इलाज शुरू किया जा सके ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इंसिडेंट कमांडर हुए एक्टिव

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जिन स्थानों पर ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं उन स्थानों पर माइक्रो कंटोनमेंट बनाने के निर्देश दिए है. इंसीडेंट कमांडर की टीम गठित करके माइक्रो कंटोनमेंट जोन की निगरानी करने के अलावा बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना गाइडलाइन की पालना (Corona guideline in ajmer) करवाना शुरू कर दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - मीडिया को नसीहत देने वाले CM गहलोत का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, कोरोना टेस्ट करवाने के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित खुद भी माइक्रो कंटोनमेंट जोन का नियमित निरीक्षण भी कर रहे हैं. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें होम आइसोलेट लोगों को आवश्यक दवाएं घर पर ही उपलब्ध करवा रही है. बता दें कि अजमेर में 19 ओमिक्रोन संक्रमित भी मिल चुके है. राहत की बात यह है कि समय पर पहचान होने और होम आइसोलेट होने से सभी 19 मरीज ठीक हो चुके है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस करने में जुटा हुआ है. मरीज से कांटेक्ट हिस्ट्री जानी जा रही है.

लापरवाही पड़ रही है भारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Ajmer Medical and Health Department) के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लोग वैक्सीनेट होने के बाद लापरवाही (Negligence in social distancing) बरत रहे हैं. लोग बाजारों में कोरोना से संबंधित गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि लोग मास्क का उपयोग करें वही सार्वजनिक स्थानों पर अपने हाथ से इधर उधर ना छुएं. घर लौटने पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Corona Update: कोरोना के 2656 नए केस, जयपुर से सर्वाधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या अजमेर नागौर टोंक भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रही है. लेकिन राहत की बात है कि होम आइसोलेट होने के बाद लोग जल्द ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में कोरोला संक्रमित मरीज के इलाज के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है हालांकि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी काफी कम है.

दरगाह और पुष्कर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी

अजमेर धार्मिक पर्यटन नगरी है. इस कारण अजमेर में हजारों लोगों का रोज आना जाना लगा हुआ है. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में देश के कोने-कोने से लोग जियारत के लिए आ रहे हैं. वहीं पुष्कर में तीर्थ दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की आवक बनी हुई है. ऐसे में कोरोना गाइड लाइन की पालना नही होने से संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका है.

यह भी पढ़ें - कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदियां शुरू

अजमेर जोन में कोविड बेड और ऑक्यूपेंसी

अजमेर जोन में 3137 ऑक्सीजन बेड है. इनमें 4 ऑक्युपेंसी है. 260 आईसीयू बेड है, इनमें 2 ऑक्युपेंसी है. 221 वेंटिलेटर बेड है.

जिलेवार स्थिति इस प्रकार है

  • अजमेर में ऑक्सीजन बेड 957, आईसीयू बेड 129, वेंटिलेटर बेड 118 है. सभी खाली है.
  • भीलवाड़ा में 850 ऑक्सीजन बेड, 92 आईसीयू बेड 67 वेंटीलेटर बेड है. सभी खाली है.
  • नागौर जिले में 1033 ऑक्सीजन बेड, 25 आईसीयू बेड और 30 सेंटीमीटर बेड है. सभी खाली है.
  • टोंक जिले में 297 ऑक्सीजन बेड, इनमें 4 ऑक्युपेंसी है, 14 आईसीयू बेड जिनमें 2 ऑक्युपेंसी है. 6 वेंटिलेटर बेड खाली है.

बता दें कि अजमेर जोन में कुल 33 कोविड-19 अस्पताल हैं. इनमें अजमेर में 16, भीलवाड़ा 9, नागौर 6 और टोंक में 2 अस्पताल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details