अजमेर. कोरोना से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा है. अजमेर का शहरी क्षेत्र इस महामारी से ज्यादा प्रभावित रहा है जबकि ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामले कम नजर आए. विशेषज्ञों की माने तो ग्रामीण इलाकों का शुद्ध वातावरण और ग्रामीणों की मजबूत इम्यूनिटी पावर के चलते ही यहां कोरोना का प्रकोप कम पाया गया. जिले के कुल कोरोना संक्रमितों में से मात्र 10 फीसदी मामले ही ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आए हैं. जबकि दो तीन प्रमुख शहरों में आंकड़ा 80% से अधिक पाया गया है.
जिले में कोरोना के करीब 2 लाख 39 हजार सैंपल लिए गए थे जिनमें 16 हजार पांच सौ से अधिक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो वहां ना तो कोरोना का इतना ज्यादा डर रहा और ना इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. चिकित्सकों के आंकड़ों के अनुसार गांव, कस्बों में रहने वाले कम ही लोग संक्रमित पाए गए हैं उनके खान-पान रहन-सहन और कुछ हद तक सावधानी बरतने से उनमें संक्रमण नहीं फैल सका. वहीं कुल 16 हजार 525 संक्रमित केस में शहरी क्षेत्र में 14 हजार 772 मामले पॉजिटिव आए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के मात्र 1 हजार 754 मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:स्पेशल: लहलहाती सरसों के बीच खेतों में बिछी पीली चादर, धरतीपुत्रों को अच्छी उपज की उम्मीद
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की स्थिति
शहरी क्षेत्र