अजमेर. शहर में लगातार चोरी और धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं. रामगंज थाना क्षेत्र में चोरी के 2 मामले सामने आए हैं. रेलवे कॉरिडोर में से तांबे के वायर चोरी करने का मामला सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश
रामगंज थाने में 30 मीटर तांबे के वायर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली नगर जयपुर के रहने वाले श्री राम सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 24 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने तांबे के वायर चोरी कर लिए, रेलवे कॉरिडोर के विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसी दौरान सुभाष नगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रखी लाखों रुपए की कीमत की तांबे के तार चोरी हो गए.