अजमेर.अजमेर के जयपुर रोड स्थित केंद्रीय कारागृह में एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई. मृतक का पिछले काफी समय से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा था. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
अजमेर सेंट्रल जेल में कैदी की मौत डिप्टी जेलर मुकेश भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात निवासी यूनुस खान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जेल कर्मी प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने यूनुस को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के अजमेर पहुंचने पर न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ेंःगैस सिलेंडर ब्लास्ट : मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख, घायल को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा
आपको बता दें कि मादक पदार्थ की तस्करी मामले में यूनुस खान पिछले 10 सालों से अजमेर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. लंबे समय से यूनुस की तबीयत खराब चल रही थी. सोमवार को अचानक यूनुस की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे केंद्रीय कारागृह में प्राथमिक उपचार दिया गया.
हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने यूनुस को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया. यहां तक पहुंचते-पहुंचते यूनुस की मौत हो गई. डॉक्टर्स ने जांच के बाद यूनुस को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.