अजमेर.World Brain Tumor Day पर ईटीवी भारत ने न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ. सूर्य प्रकाश चौधरी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया की यह बीमारी भारत देश में तेजी से बढ़ रही है. बढ़ते आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. इस बीमारी से मरीज को राहत देने के लिए न्यूरोलॉजिस्ट लगातार अपने प्रयासों में जुटे हुए हैं.
वहीं world Brain Tumor Day पर अजमेर में 45 साल के मरीज को ब्रेन ट्यूमर से छुटकारा भी मिला है. यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन डॉक्टर सूर्य प्रकाश चौधरी ने किया. डॉ. चौधरी से जब ब्रेन ट्यूमर को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह बीमारी छोटे बच्चों में ज्यादा बढ़ रही है.
लगातार मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरीः
इस बीमारी से लगातार हर साल मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने 200 से अधिक ब्रेन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन किए हैं. ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होना मरीजों की इम्युनिटी पावर पर निर्भर करता है. इम्युनिटी पावर ही मरीज को जल्द से जल्द स्वस्थ करता है. चौधरी ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में उल्टी आना, चक्कर आना, एक तरफ से हाथ पैर का सुन्न होना और कम दिखाई देना सहित अन्य लक्ष्मण शामिल हैं.