अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चयनित संविदा नर्सिंग कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जल्दी से जल्दी संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियुक्ति 29 अप्रैल 2020 से घोषित कर उन्हें स्थाई किया जाए. अन्यथा वह आंदोलन पर आमादा हो जाएंगे, जिसमें कार्य बहिष्कार भी शामिल होगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.
संविदा नर्सिंग कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी सांकेतिक आंदोलन का दूसरा दिन
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अजमेर जिला अध्यक्ष शिवचरण जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि संविदा नर्सिंग कर्मियों की मांगों को लेकर काफी लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं जाटव ने बताया कि इससे पहले भी संविदा नर्सिंग कर्मियों ने प्रदेश भर में गेट मीटिंग कर अपना आंदोलन शुरू किया था. जिसका आज दूसरा दिन है.
पढ़ें-कोटा: CM के करीबियों पर इनकम टैक्स कार्रवाई का विरोध
वहीं जाटव ने चेतावनी दी है कि सरकार अभी भी नहीं मानती हैं तो राजस्थान में नर्सेज एसोसिएशन की ओर से जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा. जिसमें कार्य बहिष्कार भी शामिल होगा. यदि ऐसा होता है तो कोविड 19 महामारी में जो भी जनहानि अथवा धन हानि होती है, उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इसलिए नर्सेज एसोसिएशन राज्य सरकार से निवेदन करती है कि उनकी ओर से जान देकर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाया जाए.