अजमेर.प्रदेश में अभिभावकों ओर स्कूल प्रशासन के बीच काफी लंबे से बच्चों की फीस का मुद्दा का जारी है. जहां अभिभावक स्कूल फीस देने को तैयार नहीं है तो वहीं, शहर की कुछ स्कूल ऐसे है जो लगातार अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बना रही है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा भी खोल रखा है. इसी क्रम में सोमवार को अभिभावकों का राजस्थान बंद करने का आह्वान था.
रविवार को अजमेर व्यापार महासंघ ने बैठक कर निर्णय लिया कि वो इस बंद को अपना समर्थन नही देंगे. जब हमने अभिभावकों से बंद को लेकर बातचीत करनी चाही तो कोई भी अभिभावक कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में देखना होगा कि सोमवार को अजमेर बंद रहता है या नहीं. अगर बन्द नहीं हुआ तो ये साफ हो जाएगा कि अभिभावकों की पकड़ व्यापार महासंघ में नहीं है. तभी उन्हें बंद करने के लिए शहर के अभिभावक मना भी नहीं पाए.