अजमेर. शहर में गुलाबबाड़ी फाटक पर आरओबी बनाए जाने की मांग काफी पुरानी है. ऐसे में आमजन की समस्या को दूर करने के लिए आरओबी के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण से पहले आरओबी के दायरे में आ रही 71 दुकानों के शिफ्टिंग का फैसला नहीं होने के कारण आरओबी का काम तीन माह से अटका हुआ है.
हालात यह है कि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण एक ओर से शुरू हुआ और बीच में आकर रुक गया है. ऐसे में रेलवे फाटक पर आए दिन लगते जाम से आमजन परेशान है. वहीं आरओबी निर्माण कार्य से खराब हुए सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. बता दें कि मदार और श्रीनगर से शहर में आने के लिए रेलवे फाटक से होकर गुजरना एक मात्र मार्ग है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जाम से लोग परेशान रहते है. वहीं कई बार तो एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहती है.