राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः हाथरस घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ रेप और दरिंदगी की घटना के बाद देश में सियासत गरमा गई है. राजस्थान में भी जहां बीजेपी प्रदेश में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर मुखर है. वहीं सत्तासीन कांग्रेस पार्टी यूपी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला मुख्यालयों पर मौन सत्याग्रह कर रही है. इस कड़ी में सोमवार को कांग्रेसियों ने 2 घंटे का मौन सत्याग्रह किया.

कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह, Silent Satyagraha Congress
कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह

By

Published : Oct 5, 2020, 3:50 PM IST

अजमेर. यूपी सरकार की तानाशाही और हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी और गैंगरेप के मामले में अजमेर में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन सत्याग्रह किया गया. गांधी भवन पर शहर कांग्रेस कमेटी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे. जहां 2 घंटे मौन सत्याग्रह कर कांग्रेसियों ने यूपी में हुई घटना और उसपर यूपी सरकार के रवैया के खिलाफ विरोध जताया.

कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह

मसूदा से विधायक राकेश पारीक ने कहा कि यूपी में गुंडाराज के विरोध में कांग्रेस का ओर से मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. पारीक ने कहा कि सांसद जयंत चौधरी, मीडिया सहित किसी को पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. दमनकारी नीति से पीड़ित परिवार की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वालों को पीटा जा रहा है. ऐसे योगी को सीएम पद पर रहने का कोई हक नही है.

शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि बीजेपी यूपी में हुई जघन्य घटना से ध्यान भटकाने के लिए राजस्थान में रेप के मामलों पर झूठे और मनगढ़ंत बयान दे रही है. जबकि यूपी में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी और गैंगरेप की घटना के अलावा एमपी में हुई घटना को सारा देश देख रहा है. इन घटनाओं के बाद न्याय के लिए आवाज उठाने वाले पीड़ित परिवारों और लोगों की आवाज को किस तरह से दबाया जा रहा है.

पढ़ेंःहाथरस मामले पर सीएम गहलोत का Tweet, लिखा- रात में कर दिया अंतिम संस्कार...फिर किस हिंदू संस्कृति की बात करती है BJP?

कोरोना महामारी से बचाव के लिए राजस्थान सरकार जन जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर मौन सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर सत्तासीन पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अजमेर में गांधी भवन कांग्रेस का मौन सत्याग्रह में 2 गज की दूरी बनाए रखने की बजाय कंधे से कंधा लगाकर कार्यकर्ता मौन सत्याग्रह में नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details