राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - ख्वाजा गरीब नवाज का 809वें

ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार चार्टर प्लेन से दोपहर 2.35 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत तय समय से करीब सवा घंटे देरी से पहुंचे, इस कारण कांग्रेस के नेता व समर्थक काफी समय तक इंतजार करते रहे. एयरपोर्ट पर गहलोत के समर्थक फूल माला लेकर पहुंचे.

Chief Minister Ashok Gehlot at Kishangarh Airport, ajmer news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का किशनगढ़ एयरपोर्ट पर किया स्वागत...

By

Published : Feb 19, 2021, 4:23 AM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार चार्टर प्लेन से दोपहर 2.35 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत तय समय से करीब सवा घंटे देरी से पहुंचे, इस कारण कांग्रेस के नेता व समर्थक काफी समय तक इंतजार करते रहे. एयरपोर्ट पर गहलोत के समर्थक फूल माला लेकर पहुंचे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया और माला पहनाने से इनकार कर दिया. कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गहलोत को साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान गहलोत से कांग्रेस नेताओं ने टर्मिनल के भीतर करीब आधे घंटे मुलाकात कर चर्चा की. इसके बाद गहलोत चादर लेकर अजमेर चले गए. उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी थे.

शाम 5 बजे सीएम ने जयपुर के लिए उड़ान भरी. दिलचस्प पहलू यह रहा कि गहलोत के आने और जाने के दौरान एयरपोर्ट पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थक नजर नहीं आए. किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने की सीएम से मुलाकात की. सुरेश टांक निजी कारणों से गोवा गए हुए थे, वे करीब दस दिन बाद गुरुवार को ही किशनगढ़ लौटे. टांक ने सीएम गहलोत के आते ही अन्य विधायकों व कांग्रेसी नेताओं के साथ सीएम से मुलाकात कर चर्चा की.

पढ़ें:सचिन पायलट की चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत, पायलट कैंप के विधायक होंगे शामिल

एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जाने के लिए कई कांग्रेस पदाधिकारियों को पुलिसकर्मियों ने दरवाजे पर ही रोक दिया. पुलिसकर्मियों का कहना था कि जिनके सूची में नाम थे, उन्हें ही अंदर जाने की अनुमति दी जानी है. लेकिन, सूची में रामगंज विधायक सफीया जुबेर, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी सहित कईयों के नाम नहीं होने की वजह से बाहर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी पुलिस से उलझते रहे. बाद में सूची में नाम जोड़ कर उन्हें प्रवेश दिया गया. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, अल्पसंख्यक मामलात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद, पूर्व सासंद अश्कअली टांक समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details