राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा - राजस्थान न्यूज

केंद्र सरकार पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अजमेर के गांधी भवन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Ajmer News, Rajasthan News
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजमेर में किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 16, 2020, 9:04 PM IST

अजमेर. राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ आवाज उठने लगी है. कांग्रेस सहित कई संगठन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. सभी राजनीतिक संगठनों ने केंद्र सरकार से भाव कम कर जनता को राहत देने की मांग करने लगे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित रूप से की गई बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजमेर में किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बहुत ही कम होती जा रही है. लेकिन इसके विपरीत हमारे देश में मूल्य आए दिन बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने पिछले 9 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में साढ़े 7 रुपए की बढ़ोतरी की है. मूल्य बढ़ने से इसकी मार मध्यम वर्ग पर पड़ रही है. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण हर चीज महंगी हो जाएगी. वहीं महंगाई बढ़ने से मध्यम वर्ग परिवारों के जीवन की दिनचर्या ही बदल जाएगी. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से मूल्य वृद्धि को वापस लेने की पुरजोर मांग की है.

पढ़ेंःरघु शर्मा का बीजेपी पर फिर बड़ा हमला, कहा- अपना नाम बदलकर 'हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन' रख ले

इस अवसर पर शहर कांग्रेस के महासचिव ललित भटनागर, अशोक बिंदल, पूर्व पार्षद दिलीप राठौर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details