अजमेर.लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया. केसरगंज स्थित बाबू मोहल्ले में शहर कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने इन दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता के आतिथ्य में हुई श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. साथ ही उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. रलावता ने सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी के देश को दिए योगदान के बारे में कांग्रेसजनों को जानकारी दी.
वहीं सभी से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश को अखंड भारत बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान रहा है. उनके योगदान को देश कभी नहीं भूला सकता. इसके साथ ही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अंतिम सांस तक अपना योगदान दिया था. देश में श्वेत और हरित क्रांति इंदिरा गांधी लेकर आई. इन दोनों महान लोगों की जिंदगी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.