राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

अजमेर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेसजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. साथ ही उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जयंती की खबर, News of Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि की खबर, News of Indira Gandhi's death anniversary

By

Published : Oct 31, 2019, 2:50 PM IST

अजमेर.लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया. केसरगंज स्थित बाबू मोहल्ले में शहर कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने इन दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता के आतिथ्य में हुई श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. साथ ही उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. रलावता ने सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी के देश को दिए योगदान के बारे में कांग्रेसजनों को जानकारी दी.

पढ़ेंः सांपला में अन्नकूट महोत्सव के दौरान मेले का आयोजन, भगवान के विमान के नीचे से नहीं निकली गो माता, अकाल के संकेत

वहीं सभी से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश को अखंड भारत बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान रहा है. उनके योगदान को देश कभी नहीं भूला सकता. इसके साथ ही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अंतिम सांस तक अपना योगदान दिया था. देश में श्वेत और हरित क्रांति इंदिरा गांधी लेकर आई. इन दोनों महान लोगों की जिंदगी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

पढ़ेंः युवक के पास मिले 24 धारदार चाकू, GRP ने किया गिरफ्तार

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि बीजेपी महापुरुषों के नाम पर वाहवाही लूट रही है. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से ही देश की तरक्की और एकता संभव है. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता एकता की बात करते हुए नजर आए. लेकिन शहर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर नहीं लगाने को लेकर भी कांग्रेसी कानाफूसी करते दिखाई दिए.

पढ़ेंः अजमेर: कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने मौके पर दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

अजमेर में गहलोत और पायलट के अलग-अलग गुट बने हुए हैं. ऐसे में एकता की सीख की ज्यादा जरूरत उन्हें है. बता दें कि श्रद्धांजलि सभा में गहलोत गुट से पूर्व विधायक श्रीगोपाल ही नजर आए. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश महासचिव ललित भाटी, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, नगर निगम के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया श्रद्धांजलि सभा में अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details