राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'पायलट लोगों के दिलों में बसते हैं...किसान नेता हैं...हर दिल अजीज हैं' - सचिन पायलट का जन्दिन

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर अजमेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पायलट का जमकर तारीफ की.

Congress workers donated blood
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

By

Published : Sep 7, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 2:51 PM IST

अजमेर.पूरे प्रदेश भर में सचिन पायलट के जन्मोत्सव के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार 7 सितंबर को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जो शास्त्री नगर स्थित भरत हॉस्पिटल में आयोजित किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

सुबह 8 बजे से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर शुरू हो गया, जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का सुबह 8 बजे उद्घाटन किया गया, जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

जैन ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट लोगों के दिलों में बसते हैं और वह किसान नेता हैं, हर दिल अजीज हैं. आज इस महान कांग्रेस के नेता का जन्मदिन पूरे प्रदेश भर में बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर जसराज जयपाल सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, पूर्व पार्षद विपिन बैसला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

पढे़ं:राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन

विजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर पर लगभग 500 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है. यह शिविर दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से लोगों का काफी जुड़ाव है, इस वजह से काफी संख्या में रक्तदान शिविर को लेकर लोगों ने अपनी भागीदारी को निभाया है. कई फॉर्म भरे जा चुके हैं. लगातार लोग रक्त का दान देने पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला आज शाम तक जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 7, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details