अजमेर. श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन की खुशी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजा साईकिल चौराहा पर मिठाई बांटी और जय श्रीराम के नारे लगाए. कांग्रेस के युवा नेता सोना धनवानी ने बताया कि राजीव गांधी ने नवंबर 1989 में विश्व हिन्दु परिषद को राम मंदिर के शिलान्यास की अनुमित दी थी.
पूर्व पार्षद और पूर्व कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यवान ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. धनवानी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने राम मंदिर का समर्थन करके यह बता दिया कि अगर आज राजीव गांधी जिंदा होते तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें होती. राजीव गांधी हमेशा कहते थे राम सबके हैं, राम सबके मन में रहते हैं, श्रीराम देश का जीवन हैं.