अजमेर. अजमेर नगर निगम चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बावजूद कांग्रेस अब मेयर और डिप्टी मेयर पद पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने पार्टी के 18 प्रत्याशियों और 10 बागी विजेताओं से संपर्क साधा है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि मेयर पद के लिए भाजपा में फूट है. भाजपा के कई लोग उनके संपर्क में हैं. कांग्रेस मंगलवार को मेयर पद के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी.
अजमेर शहर कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. कांग्रेस के जिन नेताओं को नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी वहीं नेता चुनाव में प्रतिद्वंदी के खिलाफ एकजुट ना होकर कांग्रेस में ही शह और मात का खेल खेलते नजर आए. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त गुटबाजी का ही परिणाम है. बता दें कि कांग्रेस में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल, विधायक का चुनाव हारे अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता और दक्षिण क्षेत्र से हेमन्त भाटी को नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन इन पांचों के अपने-अपने गुट हैं.