राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम: मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी - mayor election

अजमेर नगर निगम चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बावजूद कांग्रेस अब मेयर और डिप्टी मेयर पद पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने पार्टी के 18 प्रत्याशियों और 10 बागी विजेताओं से संपर्क साधा है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि मेयर पद के लिए भाजपा में फूट है. भाजपा के कई लोग उनके संपर्क में हैं.

ajmer municipal corporation,  अजमेर नगर निगम
अजमेर नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी

By

Published : Feb 1, 2021, 10:55 PM IST

अजमेर. अजमेर नगर निगम चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बावजूद कांग्रेस अब मेयर और डिप्टी मेयर पद पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने पार्टी के 18 प्रत्याशियों और 10 बागी विजेताओं से संपर्क साधा है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि मेयर पद के लिए भाजपा में फूट है. भाजपा के कई लोग उनके संपर्क में हैं. कांग्रेस मंगलवार को मेयर पद के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी.

मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी

अजमेर शहर कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. कांग्रेस के जिन नेताओं को नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी वहीं नेता चुनाव में प्रतिद्वंदी के खिलाफ एकजुट ना होकर कांग्रेस में ही शह और मात का खेल खेलते नजर आए. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त गुटबाजी का ही परिणाम है. बता दें कि कांग्रेस में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल, विधायक का चुनाव हारे अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता और दक्षिण क्षेत्र से हेमन्त भाटी को नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन इन पांचों के अपने-अपने गुट हैं.

पढे़ं:Budget 2021 Reaction: वसुंधरा राजे ने कहा- विकास की नई परिभाषा लिखी जाएगी, भारत को विश्व गुरु बनाने में मिलेगी मदद

कांग्रेस नगर निगम में बहुमत में भी आ जाती तो भी अपना मेयर नहीं बना पाती. यहां 18 कांग्रेस के प्रत्याशी जीतने के बाद भी हर प्रत्याशी पर गुट की छाप लगी हुई है. इतना ही नहीं कांग्रेस के 10 बागी जीतकर आए हैं. वह भी इन पांच नेताओं में से अलग-अलग गुट के हैं. कांग्रेस का चुनाव में हश्र सब देख चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस ने मेयर के लिए चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा कर दी हैय

निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने पूर्व विधायक डॉ. बाहेती और डॉ. जयपाल से अलग और हेमंत भाटी और महेंद्र सिंह रलावता से अलग बात की है. निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी खड़ा करने को लेकर पर्यवेक्षक और प्रभारी से भी वर्चुअल बात हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस 18 और 10 बागी पार्षदों के अलावा भी कई पार्षद संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details