अजमेर. जिले में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मीडिया की प्रकाशित खबरों को आधार बनाकर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने केंद्र सरकार की विफलताओं की प्रदर्शनी लगाई.
कांग्रेसियों ने नोटबंदी के दौरान विभिन्न कारणों से जिन लोगों की मौतें हुए उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि, जयपुर के बाद अजमेर और उसके बाद जोधपुर में यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी से आमजन को मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में नोटबंदी, जीएसटी और बिगड़ी अर्थव्यवस्था से हर वर्ग को हुए नुकसान और मीडिया में आई खबरों को आधार बनाया गया है. कांग्रेस अपनी तरफ से कुछ नहीं कह रही है. चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया में जो खबरें आई हैं, उन्हें ही जनता को दिखाया जा रहा.