राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में मीडिया की खबरों को आधार बनाकर पीएम मोदी पर निशाना, लगाई प्रदर्शनी - राजस्थान कांग्रेस

अजमेर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मीडिया की प्रकाशित खबरों को आधार बनाकर निशाना साधा. कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार की विफलताओं की प्रदर्शनी लगाई.

अजमेर न्यूज, ajmer news, rajasthan congress, rajasthan bjp
कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

By

Published : Feb 21, 2020, 4:59 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 9:14 AM IST

अजमेर. जिले में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मीडिया की प्रकाशित खबरों को आधार बनाकर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने केंद्र सरकार की विफलताओं की प्रदर्शनी लगाई.

कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेसियों ने नोटबंदी के दौरान विभिन्न कारणों से जिन लोगों की मौतें हुए उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि, जयपुर के बाद अजमेर और उसके बाद जोधपुर में यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी से आमजन को मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में नोटबंदी, जीएसटी और बिगड़ी अर्थव्यवस्था से हर वर्ग को हुए नुकसान और मीडिया में आई खबरों को आधार बनाया गया है. कांग्रेस अपनी तरफ से कुछ नहीं कह रही है. चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया में जो खबरें आई हैं, उन्हें ही जनता को दिखाया जा रहा.

पढ़ें.दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

शर्मा ने कहा कि, जयपुर में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था. युवा आक्रोश रैली में भी ये प्रदर्शनी लगाई गई थी. अब शीर्ष नेताओं की स्वीकृति से पूरे राजस्थान में ये प्रदर्शनी लगाकर, लोगों को मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जाएगा. अजमेर शहर कांग्रेस के सचिव शिव बंसल ने कहा कि, मोदी सरकार की सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक नीतियां विफल हुई हैं. जिसको लेकर हम आम नागरिक को जागरुक करना चाहते हैं.

Last Updated : Feb 21, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details