राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन, नई शिक्षा नीति का किया विरोध

अजमेर में केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने गांधी भवन चौराहे पर शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Congress Seva Dal salutes Dr. Radhakrishnan on Teachers' Day
शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन

By

Published : Sep 5, 2020, 6:08 PM IST

अजमेर. जिले में शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया.

शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति कांग्रेस को छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी नहीं लग रही है. यही वजह है कि कांग्रेस सेवादल ने शिक्षक दिवस के दिन ही नई शिक्षा नीति के विरोध किया. राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर अजमेर में केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति का विरोध किया गया. गांधी भवन के बाहर जुटे सेवादल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:शिक्षक दिवस विशेष: इनकी पहल से 12 साल बाद बच्चों के कंधे से कम हुआ बोझ

प्रदर्शन से पहले सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अजमेर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष देशराज मेहरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने बिना विचार विमर्श किए नई शिक्षा नीति को थोपने का काम किया है. मेहरा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में अमीर और गरीब को एक समान शिक्षा देने की बजाय शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दोनों वर्गों के बीच गहरी खाई खोद दी गई है.

इससे विद्यार्थियों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस शिक्षा नीति में सांप्रदायिकता को भी बढ़ावा दिया गया है. कांग्रेस सेवादल ने नई शिक्षा नीति की पुनः समीक्षा करने की मांग की है. प्रदर्शन में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष के अलावा अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details